Wednesday, April 25, 2018

भोजपुरी के सबसे बड़े अवार्ड शो की तैयारी जोरों में

भोजपुरी फ़िल्म जगत में यू तो कई अवार्ड शो होते हैं लेकिन पहली बार एक ऐसा अवार्ड शो होने जा रहा है जिसमे भोजपुरी जगत के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे । कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आगामी 5 मई को आयोजित हो रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और फिलहाल कलाकारों द्वारा परफॉर्मन्स के लिए रिहलसल जारी है । अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी । दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा और संजय भूषण ।

Sunday, April 15, 2018

जबरन आप सबकुछ करवा सकते हैं, पर प्यार नहीं -- सुधीर मिश्रा


        मुनीर नाज़ी की एक पंजाबी कविता चर्चित है, जिसकी पंक्तियों का आशय है --- आप सबकुछ तय कर सकते हैं, अपने सामर्थ्य के बूते हर चीज हासिल कर सकते हैं, मगर किसी का प्यार नहीं। क्यों ??? क्योंकि इश्क़ पर जो़र नहीं।
थोड़ा और स्पष्ट करें तो रंगदारी और दिलदारी साथ साथ नहीं चल सकती ! इसी 20 अप्रैल को प्रख्यात फिल्मकार सुधीर मिश्रा इसी बात का खुलासा करने थियेटर में लेकर आ रहे हैं "दासदेव"। फिल्म के शीर्षक से इसकी समानता अथवा तुलनात्मक चर्चा "देवदास" से होगी, यह अलग बात होगी। लेकिन, रंगदारी वाला गाना सिनेमाघर मेें रंग ज़रूर जमायेगा। आर्को मुखर्जी ने इसका संगीत तैैयार किया है और नवराज हंस के साथ गाया भी है। राहुल भट्ट और ऋचा चड्ढा पर येे गीत देव व पारो जैैसा फिल्माया गया है। इस गीत के वीडियो देखकर आपको लगे, यह नयेे मिजाज का देवदास ही है ।लेकिन, सुधीर मिश्रा इससे कुछ अलग बात करते हैं। कहते हैं, "दासदेेेव" की बात जुदा, अंंदाज अलग है। यह राजनीतिक परिवेेेश में पनपती फिल्म है। सत्ता से सबकुछ हासिल करने की सनक है।  हमारा कथ्य शेक्सपीयर की सोच सेे प्रभावित होता दीखेगा। सच भी है,जिसकी आप परवाह करते हैं, जिसका ध्यान है, उसकी रक्षा, सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी बनती है। फिरभी यह जिम्मेदारी जबरन किसी का प्यार पाने का कोई अमोघ अस्त्र नहीं हो सकती। दो शब्दों में यह कह सकते हैं कि रंगदारी से सब कुुुछ पा सकते हैं, लेकिन किसी के दिल पर इसका ज़ोर नहीं चलता। ऋचा और राहुल नये ज़माने केे पारो-देव के रूप में खूब फबते हैं और उस पर "रंगदारी" वाला गाना अलग ही समा बांंध रहा है। संजीव कुमार (सप्त ऋषि सिनेविजन) द्वारा निर्मित और गौरव शर्मा (स्टॉर्म पिक्चर्स) द्वारा प्रस्तुत सुधीर मिश्रा की नयी फिल्म "दासदेव" 20 अप्रैल को सर्वत्र एकसाथ प्रदर्शित हो रही है।

लखनऊ में शुरू हुई सनकी दारोगा

कुछ महीने पहले मुहूर्त के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी फ़िल्म सनकी दरोगा की शूटिंग लखनऊ एवं आसपास के इलाके में शुरू हो चुकी है । मेगा स्टार रवि किशन , हॉट केक अंजना सिंह व बताशा चाचा मनोज टाईगर अभिनीत इस फ़िल्म का  निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा  द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया और तेजल शाह । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई , जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत  । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है ।सनकी दरोगा के केंद्रीय पात्र रवि किशन ने बताया कि उनका किरदार एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है । निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में की जाएगी ।

अभिनय लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में प्रणव आर वत्स

अमूमन फ़िल्म जगत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो फिल्मो से संबंधित हर विधा को खुद में आत्मसात कर लेते हैं । एक ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा है प्रणव आर वत्स जिन्होंने अभिनय से अपने कैरियर की शुरुआत की , फिर हिंदी और मराठी के कई फिल्मो में गीत लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में उतर गए हैं । बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म जंगलम की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । मूलतः बिहार के भागलपुर निवासी प्रणव ने अपनी शिक्षा दीक्षा वही से पूरी की है और अभिनय की शुरुआत भी वही से की । स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से सम्मान पा चुके प्रणव ने फिर मुम्बई की ओर रुख किया और यहां उन्होंने अभिनय के साथ साथ संगीत जगत में भी अपना काम शुरू कर दिया । अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षित प्रणव वत्स ने कादर खान का थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया । दो साल तक कई क्षेत्रीय फिल्मो , टेलीविजन शो और थियेटर में अभिनय के बाद उन्होंने गीत लेखन का कार्य शुरू किया । लेखन प्रणव को विरासत में मिली थी क्योंकि उनके दादा जी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह एक जाने माने कवि थे । कई धार्मिक अल्बम और कई छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में उन्होंने गीत लिखा । प्रणव के कैरियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें कई फिल्मो में गीत लिखने का अवसर प्रदान किया ।
 जिनमे हे ब्रो जैसी म्यूजिकल हिट फिल्म भी शामिल है । इसके बाद इश्क़ सरफिरा , तुतक तुतक तूतिया , एफ यू  जैसी चर्चित फिल्मे शामिल है । प्रणव के लिए साल 2018 काफी उम्मीदें लेकर आया है । प्रणव ने इस दौरान दो म्यूजिकल शार्ट फ़िल्म परिवर्तन और पहरेदार का निर्देशन किया और अब वे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम का निर्देशन करने वाले हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है । इसके बाद प्रणव एक अन्य फ़िल्म जलेबी वाली गली शामिल है । बहरहाल ,  हरफनमौला भागलपुर के लाल प्रणव की मेहनत इस साल रंग लाने वाली है ।

लागल रहा बताशा में अविनाश

निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चा का विषय बनी फिल्म लागल रहा बताशा में अब बताशा चाचा मनोज टाईगर , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ अविनाश दवेदी भी नजर आएंगे । अपनी पहली फ़िल्म नचनिया से  फिल्मी पंडितो की नजर में आये अविनाश दवेदी की बतौर अभिनेता ये तीसरी फिल्म होगी । हाल ही में निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे अविनाश को लागल रहा बताशा के निर्देशक आलोक सिंह ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया । आपको बता दें कि अविनाश की पहली फ़िल्म नचनिया भले ही अभी तक रिलीज नही हुई हो लेकिन फ़िल्म जगत से जुड़े अधिकतर लोगों ने फ़िल्म को देखकर अविनाश के अभिनय की जम कर तारीफ की । अविनाश ने लागल रहा बताशा में अपने किरदार का खुलासा तो नही किया लेकिन इतना जरूर कहा कि दर्शको को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है ।उल्लेखनीय है कि वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । निर्माता व निर्देशक का मानना है कि इस फ़िल्म का उद्देश्य  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहनाना है पहनाने का प्रयास है । फ़िल्म के लेखक  खुद बताशा चाचा  मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, अविनाश दवेदी , संजय पाण्डेय, आनंद मोहन, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी , संतोष श्रीवास्तव,  महेश आचार्य , दिलीप पांडे , विनोद मिश्रा , किरण यादव , धामा वर्मा , राहुल श्रीवास्तव , पार्थ शास्त्री , ललन सिंह , संभावना सेठ और सुशील सिंह आदि हैं ।  

Thursday, April 12, 2018

प्रिया प्रकाश से हटाएं नजरें, अब यह भोजपुरी एक्ट्रेस निगाहों से बना रही हैं दीवाना

करोड़ों युवाओं के दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर के बाद अब एक और नाम वायरल गर्ल के रूप में हमारे सामने आ रहा है. भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. प्रिया प्रकाश की तरह ही उनकी अदाएं भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. दरअसल, आम्रपाली ने अपने फिल्म 'राजा बाबू' के एक गाने में अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था, यह फिल्म 2015 को रिलीज हुई थी. अब आम्रपाली के ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. बता दें, इस गाने में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर 'निरहुआ' दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. बात प्रिया प्रकाश की करें तो वह मीडिया के माध्मय से कमाई करने वाली कई सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ चुकी हैं. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर छाने के बाद उन्होंने गूगल सर्च के मामले में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं, निरहुआ और आम्रपाली जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आने वालें हैं. इस फिल्म का नाम 'निरहुआ चलल लंदन' है, जिसका ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और एक्‍ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है.इस फिल्‍म में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली बेहद अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. बड़े बजट की इस फिल्म के निर्देशक चंद्रा पंत हैं. बता दें, ट्रेलर में दिनेश काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका साथ देती एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी शानादर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें, इस फिल्म के ट्रेलर को भी 46 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गौरतलब है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'निरहुआ चलल लंदन' के निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं और वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता अनिल काबरा हैं.

Friday, April 6, 2018

लव के लिए कुछ भी करेगा का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच

 
भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच कर दिया गया है । नाम के अनुरूप ही फ़िल्म के पोस्टर में अपने प्यार को पाने के लिए प्यार के दुश्मनों के खिलाफ उग्र रूप धारण किये एक्शन स्टार दिखाई दे रहे हैं । फर्स्ट लुक पोस्टर में विशाल सिंह जहां लंबे बाल के साथ अलग रूप में नजर आ रहे हैं वही भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही और खलनायक उमेश सिंह दमदार मौजूदगी दिख रही है । यू ट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर और फ़िल्म के प्रोमोशनल गाने में दिखाई देने वाली आम्रपाली दुबे को भी पोस्टर में जगह दी गई है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने हाल  ही में  "तीन बुड़बक "और "तू ही तो मेरी जान है राधा 2 " जैसी फिल्मों में  बतौर सपोर्टिंग हीरो अपनी छाप छोड़ी थी वे इस फ़िल्म में  नकारात्मक रोल में दिखेंगे । उन्होंने बताया लव के लिए कुछ भी करेगा में उनके और विशाल सिंह के बीच कई ऐसे दृश्य हैं जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर इस फ़िल्म के निर्देशक हैं । इस फ़िल्म के अलावा उनकी अगली फिल्म चैंपियन की शूटिंग जल्द ही आजमगढ़ में शुरू होगी ।

विज्ञापन जगत में छाए रवि किशन , विराट , अमिताभ की श्रेणी में आये ।

 भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और देश की सभी भाषा की फिल्मो में काम कर चुके रवि किशन इन दिनों एड वर्ल्ड में हॉट केक बन चुके हैं । एक ओर जहां वे आधा दर्जन नामचीन विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं वही इससे कही ज्यादा वे अन्य ब्रांडों को प्रोमोट कर रहे हैं । हाल ही में रवि किशन ने जर्मनी की एक कंपनी अराइज के लिए तीन दिनों तक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग की है । इसके अलावा मैगी के एक विज्ञापन में भी इन दिनों दिख रहे हैं।  डाबर लाल दंतमंजन , कोलगेट के साथ साथ बांगुर सिंमेंट के विज्ञापन में भी रवि किशन नजर आ रहे हैं । क्षेत्रीयता के इस दौर में जहां क्षेत्रीय भाषा के दर्शको की तादात बढ़ी हैं वैसे में बिहार यू पी की मध्यम दर्जे की अनेक कंपनियों ने रवि किशन को अपना ब्राण्ड अम्बेस्डर बनाकर विज्ञापन शूट करवाया है । जानकारों का कहना है कि हर भाषा की फिल्मो में काम करने के कारण क्षेत्रीय भाषा के दर्शको में रवि किशन की अच्छी पैठ बन गई है जिसके कारण विज्ञापन जगत ने रवि किशन की ओर अपना रुख किया है । रवि किशन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में अनेक कंपनियों ने उन्हें अप्प्रोच किया है ।
बहरहाल , एड वर्ल्ड में रवि किशन की रफ्तार ने उन्हें एड वर्ल्ड के महारथी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और विराट कोहली की श्रेणी में शामिल कर दिया है ।

दिलीप सिंह लेकर आ रहे हैं हम हैं जांबाज

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों लीक से हटकर फ़िल्म बनाने की परंपरा शुरू हो गई है । इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत में उतरी कंपनी दास गणेशाय 143 एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता दिलीप सिंह और निर्देशक नीलमणि सिंह ने एक साफ सुथरी कहानी को परदे पर उतारने का फैसला किया है । मुम्बई में एक समारोह में फ़िल्म की भव्य शुरुआत विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ कि गई । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एंजल म्यूजिक कंपनी के रमेशजी, दुल्हन गंगा पार के के निर्माता अरविंद आनंद के साथ  महानायक कुणाल सिंह , हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , फ़िल्म के हीरो सतेंद्र सिंह , खलनायक अवधेश मिश्रा , बाल कलाकार आयुष राज राजपूत , नरमुंडा स्वामी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फ़िल्म की शुरुआत की । इस फ़िल्म की खासियत है कि इसी
 फिल्म से बिहार के दो चर्चित गायक आलम राज और बिक्की बबुआ अभिनय के मैदान में उतर रहे हैं । कई बड़ी फिल्मो में अभिनय कर चुके सतेंद्र सिंह इस फ़िल्म में अंजना सिंह के साथ अनोखी भूमिका में होंगे । निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि  फ़िल्म एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा है लेकिन एक्शन के कई दृश्य भी इस फ़िल्म में होंगे । हम हैं जांबाज के लेखक हैं राजेश पांडे , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा , प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में उपरोक्त कलाकारों के साथ साथ देव सिंह , सुवोध सेठ , भोजपुरिया काका अरुण सिंह , प्रतिभा मिश्रा , जीतू सोनी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिलीप सिंह ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी ।

Thursday, April 5, 2018

सजा के बाद जेल जा रहे हैं सलमान खान . सलमान ख़ान को 5 साल की सज़ा

सलमान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3 में वो बरी हो चुके हैं। ये चौथा और आखिरी केस था।
मुंबई। काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर अदालत ने सज़ा सुना दी है! ख़बर है कि सलमान को दो साल की सज़ा दी गयी और उसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान ख़ान को दोषी करार देते हुए 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है, जबकि बाकी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है!
बता दें कि फैसले से पहले बुधवार को ही सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे जैसे सितारे जोधपुर पहुंच गए थे। आज सुबह से ही कोर्ट के बाहर पुलिस के कड़े इंतजाम भी किये गए थे। स्थानीय लोगों में भी इस केस को लेकर काफी जिज्ञासा बनी हुई थी।
सूरज बड़जात्या की फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप में सलमान, सैफ अली ख़ान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह आरोपी रहे हैं। इस मामले में बहस पहले ही पूरी हो चुकी थी और सबको फैसले का इंतज़ार था और फैसला सलमान के खिलाफ गया है!

Wednesday, April 4, 2018

निर्माण काल से बहवाही लूट रही नचनिया का ट्रेलर लॉन्च

आम तौर पर लोगो में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फ़िल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नही जा सकती है  और इसी को चुनौती मानकर निर्माता विशाल दुबे ने अपनी मातृभाषा में एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है जिसकी गूंज पूरी भोजपुरी जगत में सुनाई दे रही है । फ़िल्म जगत के दिग्गजो को फ़िल्म दिखा कर सबकी वाहवाही लूट चुकी नचनिया का ट्रेलर प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने लांच कर दिया है । साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में कला की पूजा करने वाले एक कलाकार की कला के नाम पर अश्लीलता को कला का दर्जा देने वालो के खिलाफ द्वंद को दर्शाया गया है । जय ओम प्रोडक्शन के  बैनर तले बनी नचनिया के निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे  । उल्लेखनीय है कि निर्देशक समीर रमेश सुर्वे की नचनिया की तारीफ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने फ़िल्म देखने के बाद कि थी । खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया था और ट्रायल के समय थियेटर के बाहर मौजूद फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी थी । नचनिया के केंद्रीय पात्र अभिनेता अविनाश दवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर जगत में कदम रखा है । वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं और पर्दे पर उन्होंने इसे साबित भी किया है । फ़िल्म में अविनाश दवेदी के साथ श्रद्धा चौहान हैं जबकि  हर तरह के रोल को परदे पर जीवंत कर चुके प्रकाश जैस इसमें एक अलग ही भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं ऋचा दीक्षित ।   निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

Monday, April 2, 2018

पढ़ने लिखने की उम्र में ही बन गया था सिंगर , आज है भोजपुरी का बड़ा स्टार

निरहुआ रिक्शावाला 2 को मिला 50 मिलियन व्यू

 डिजटल वर्ल्ड में क्रांति लाने वाली निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के नाम एक नया कारनामा जुड़ गया है । नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले ही दिन डिजिटल प्लेटफॉम यू ट्यूब पर उनकी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 ने 5 करोड़ यानी 50 मिलियन का व्यू हासिल करने का गौरव प्राप्त कर लिया । यह पहला मौका है जब किसी भी भोजपुरी फ़िल्म ने यह आंकड़ा पार किया हो । यही नही , इस फ़िल्म का पीछा कर रही दूसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी भी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की ही है जिसे 4 करोड़ 64 लाख यानि 46 मिलियन का व्यू अभी तक हासिल हुआ है । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रवेश लाल यादव द्वारा संचालित यह दोनों ही कंपनी डिजिटल प्लेटफॉम पर नित नए कारनामे कर रही है । सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन दोनों ही फिल्मो में निरहुआ के साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है और दोनों ही फिल्मे बॉक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा चुकी हैं । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड 2018 में भी तीन फिल्मो के साथ कारनामा करने को तैयार है । प्रवेश लाल यादव अभिनीत व मंजुल ठाकुर निर्देशित घूंघट में घोटाला जहां प्रदर्शन के लिये तैयार है वहीं ईद पर रिलीज होने वाली 5 दर्जन  सितारों से सजी फ़िल्म बॉर्डर का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण पर है । यही नही निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग तीब्र गति से चल रही है । बहरहाल , यू ट्यूब पर बादशाहत कायम करने वाली कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की प्रगति पर खुशी जताते हुए निरहुआ और प्रवेश लाल यादव ने कहा कि कंपनी ने ना सिर्फ दर्शको का भरोसा जीता है बल्कि भोजपुरी के नए दर्शक भी बनाये हैं ।

बैण्ड बाजा बारात और घूँघट की आड़ में का मुहूर्त संपन्न


भोजपुरी फिल्मों के युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू का जादू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जोर शोर से चल रहा है। उनकी फिल्में हमेशा दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिलता है। वे अक्सर फिल्मों की शूटिंग और स्टेज शो में व्यस्त रहते हैं। इसी क्रम में उनकी दो नई भोजपुरी फिल्म की शुरुआत भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके की गई है। एक फिल्म बैंड बाजा बारात और दूसरी फिल्म घूँघट की आड़ में का ग्राण्ड मुहूर्त मुंबई के एक बड़े होटल में किया गया। जहां पर भोजपुरी सिने जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी ने फ़िल्म निर्माता इम्तियाज खान, निर्देशक चंदन उपाध्याय और फ़िल्म के नायक अरविन्द अकेला कल्लू सहित पूरी टीम को बधाई दिए और साथ ही फ़िल्म की सफलता के लिए कामना किये।
उल्लेखनीय है कि बैण्ड बाजा बारात और  घूँघट की आड़ में दोनों फिल्म के मुहूर्त समारोह में दोनों फिल्मों का पहला लुक भी जारी किया गया। जिसे मुहूर्त में आये हुए गणमान्य जनों के अलावा सोशल मीडिया में भी बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बैंड बाजा बारात के पोस्टर में कल्लू बैंड बजाते हुए नज़र आ रहे हैं तो दूसरी फिल्म घूँघट की आड़ में के पोस्टर में दुल्हन घूँघट में मुखड़ा छिपाये हुए है। दोनों ही पोस्टर का लुक बहुत ही यूनिक है।

अब आम्रपाली दुबे के साथ दिखेंगे बताशा चाचा मनोज टाईगर

बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाईगर अब यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ  नजर आएंगे । हाल ही में आम्रपाली दुबे की ग़ैर मौजूदगी में लागल रहा बताशा का मुहूर्त किया गया । शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण मुहूर्त में नही आ सकी आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म की कहानी और अपने किरदार की चर्चा की ।
वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । संजीव कुशवाहा ने बताया कि  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहना इस फ़िल्म के माध्यम से पहनाने का प्रयास है । उनकी पहल है भोजपुरी सिनेमा को साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म देना, ताकि पूरे परिवार के साथ फिल्म देख सकें। फ़िल्म के लेखक खुद मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी, आनंद मोहन, महेश आचार्य, दिनेश यादव, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल, रीतू पांडेय, गिरीश शर्मा, विनोद मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लोटा तिवारी, सीपी भट्ट, माही सिंह, मनोज द्विवेदी, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, राहुल श्रीवास्तव, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, सोनिया मिश्रा, सीमा सिंह, संजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, अंजली सिंह तथा संभावना सेठ आदि हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे कॉमेडियन इस फ़िल्म में नजर आने वाले हैं । फिलहाल फ़िल्म की लोकेशन हंटिंग यू पी में की जा रही है और फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी । फ़िल्म के लेखक और अभिनेता मनोज टाईगर ने बताया कि आम्रपाली दूबे जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री का एक नया रूप दर्शको को देखने को मिलेगा ।  एक साफ सुथरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रोमांस भी है मगर रोमांस का अंदाज अलग है । 

Sunday, April 1, 2018

एक शो में 75 किरदार निभा कर चर्चा में हैं राहुल सिंह

 'स्टार भारत' पर टेलीकास्ट होने वाले टीवी शो 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' के   राहुल सिंह के खाते में एक ऐसा कारनामा जुड़ गया है जो कभी कभी ही किसी कलाकार के हिस्से आता है। राहुल ने यह कारनामा किया है अपने टीवी शो में जहां उन्होंने  अब तक 75 अलग-अलग किरदार निभाए हैं । टीवी शो में राहुल के किरदार का नाम प्रताप सिंह है. उनका मूल किरदार शो में घर जमाई का है । अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसा रिकॉर्ड बना पाया. ऐसा करने में लोगों को सालों लग जाया करते हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक मैंने शो में 75 किरदार निभाए हैं और सभी मेरे दिल के करीब हैं. राहुल के दिल के करीब 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' में 'भोलेनाथ', 'पोस्टमैन', 'हिंगराज बाबा' का किरदार है । राहुल घर जमाई प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. उनका मानना है कि कॉमेडी मेरे खून में है. मुझे यह जॉनर समझ आती है. इसलिए, अगर आपमें लगन हो तो अलग-अलग किरदार निभाना आसान हो जाता है । एक इंटरव्यू में राहुल ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बातचीत की । उन्होंने बताया कि मैं मूल रूप से बिहार के जमुई का रहने वाला हूं. एक्टिंग में करियर बनाने के इरादे से वह मुंबई आया था, यहीं मैंने ग्रेजएट भी किया ।  राहुल कई टीवी शो 'रुक जाना नहीं', 'बड़ी दूर से आए हैं' और 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' में भी नजर आ चुके हैं । राहुल सिंह महुआ चैनल के 'लाफ्टर एक्सप्रेस' के विजेता भी रह चुके हैं ।  शो 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' की कहानी 'महाभारत' की 'द्रौपदी' से प्रेरित है ।  हालांकि, इस शो में एक पुरुष 'पांचाल' का किरदार निभा रहा है जिसकी शादी पांच अलग-अलग गुण वाली महिलाओं से हो जाती है ।