Sunday, May 27, 2018

निरहुआ एंटरटेनमेंट का धमाल जारी , निरहुआ हिंदुस्तानी को 50 मिलियन व्यू हासिल

  निरहुआ हिंदुस्तानी 5 करोड़ , निरहुआ हिंदुस्तानी को 6 करोड़ तो निरहुआ रिक्शावाला 2 भी 6 करोड़ के करीब 

निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली है फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी इन दिनों यू ट्यूब पर नित नए कारनामे कर रही है । ताजा मामले में इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्मो की व्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है । अगर भोजपुरी की टॉप टेन व्यू वाली फिल्मो का जिक्र किया जाए तो टॉप 3 की तीनों फिल्मो में इन्ही दोनों की जोड़ी है और तीनों के ही निर्माण में निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  की सहभागिता है ।  भोजपुरी की सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म में पहले नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जिसे 60 मिलियन यानि 6 करोड़ लोगों ने यू ट्यूब पर देखा है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता राहुल खान की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दूसरे नंबर पर भी निरहुआ सीरीज की ही फ़िल्म है । निरहुआ रिक्शावाला 2 नाम की इस फ़िल्म का व्यू भी जल्द ही 60 मिलियन के आंकड़े तक पहुचने वाला है । निर्देशक सतीश जैन की इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और राहुल खान । तीसरे नंबर पर है निरहुआ हिंदुस्तानी जिसने 50 मिलियन यानि 5 करोड़ व्यू हासिल हुआ है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान है जबकि निर्देशक हैं सतीश जैन । इस फ़िल्म ने 5 करोड़ का व्यू हासिल किया है । सबसे दिलचस्प बात तो  यह है कि इन तीनो के बाद भी निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी वाली कई फिल्मे हैं जो 30 मिलियन तक का व्यू हासिल किया है इनमे राजा बाबू , सिपाही , निरहुआ सटल रहे , बेटा आदि है ।   आपको बता दें कि जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इन तीनो फिल्मो के निर्माण से जुड़ी है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली 3 फिल्मे भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे बॉर्डर ईद पर आगामी 15 जून को रिलीज हो रही है । हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ लिया है और उसका व्यू भी 30 लाख के करीब पहुचने वाला है । बॉर्डर के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 और घूंघट में घोटाला बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी ।

Sunday, May 13, 2018

मदर्स डे पर माँ से मिलने गांव पहुचे निरहुआ , शेयर की सेल्फी

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मदर्स डे के मौके पर अपने गांव पहुचे और अपनी माँ का आशीर्वाद किया । निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ ली हुई एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमे उन दोनो के अलावा सपा नेता सुभाष पासी और उनकी धर्मपत्नी रीना पासी भी दिखाई दे रही हैं । आपको बता दें कि निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर जिले के टंडवा गांव के निवासी है । वही की मिट्टी में पले बढ़े निरहुआ को अपने गांव से खास लगाव है । जब भी शूटिंग से वक्त मिलता है वे अपने बचपन की याद ताजा करने अपने गांव चले जाता है । वे इन दिनों बालाजी और महेश पांडे प्रोडक्शन की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन मातृ दिवस पर वे निर्देशक महेश पांडे से आग्रह कर अपने गांव पहुचे । निरहुआ ने बताया कि माँ के कदमो में ही जन्नत है और वे हर कदम पर अपनी माँ के आशीर्वाद से ही आगे बढ़े हैं । उन्होंने आगे बताया कि आगामी 3 महीनों में उनके होम प्रोडक्शन की तीन फिल्मे बॉर्डर , घूंघट में घोटाला और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 रिलीज हो रही है । माँ से उन्हें तीनो फिल्मो की सफलता का आशीर्वाद मिला ।

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉर्डर का फर्स्ट लुक


इस साल ईद पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही जुबली स्टार निरहुआ की मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है । फर्स्ट लुक के जारी होते ही इसे भोजपुरिया दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया और वे जम कर इसे लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं । अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर निरहुआ ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है - किसान का बेटा हैं
अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं । निरहुआ के इस डायलॉग पर भी दर्शको की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं । उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

Wednesday, May 9, 2018

निरहुआ एंटरटेनमेंट को बेस्ट प्रोडक्शन हाउस का खिताब

 भोजपुरी फ़िल्म जगत में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की तूती बोलती है वहीं उनकी दोनों कंपनियों ने भी उनके साथ साथ सफलता का परचम लहराया है । जी हां , कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड में निरहुआ और उनके भाई प्रवेश लाल यादव द्वारा संचालित कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट को बेस्ट प्रोडक्शन हाउस यानी कि बेस्ट फ़िल्म मेकर का अवार्ड मिला है  । आपको बता दें कि 2007 में स्थापित हुई निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने चलनी के चालल दूल्हा से लेकर अभी तक  कुल 11 फिल्मो  का निर्माण किया है  जिनमे 8 फिल्मो ने ना सिर्फ सफलता पाई है बल्कि हर फिल्मो को किसी न किसी अवार्ड समारोह में अवार्ड से भी नवाजा गया है । बाकी की तीन फिल्मे जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देगी जिनमे घूंघट में घोटाला , बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । उल्लेखनीय है कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अलावा निरहुआ की एक म्यूजिक कंपनी भी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नाम की इस कंपनी के नाम भी कई उपलब्धि शामिल है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यू ट्यूब पर सर्वाधिक व्यू वाली 5 फिल्मो में 3 फिल्मे इसी कंपनी की है जिनमे सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला 2 भी शामिल है जिसका व्यू 5 करोड़ क्रोस कर चुका है जबकि इसी कंपनी की दूसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी भी 5 करोड़ के व्यू के करीब है  । यू ट्यूब ने हाल ही में इस म्यूजिक कंपनी को सिल्वर बटन प्रदान किया है । दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रवेश लाल ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि वे दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरे उतरे । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट की बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है ।

ग्लोरी को मिला बेस्ट आयटम डांसर का खिताब

   कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में जानी मानी अभिनेत्री , आयटम डांसर और कोरियोग्राफर ग्लोरी मोहंता को बेस्ट आयटम डांसर के अवार्ड से नवाजा गया । बोलीवूड में बैक डांसर से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली ग्लोरी मोहंता ना सिर्फ अच्छी नृत्यंगना है बल्कि अपने अभिनय का जलवा बिखेर कर भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है । हिंदी , भोजपुरी , पंजाबी , गुजराती , मराठी सहित लगभग हर भाषा की फिल्मो में अपने नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी ने मिल गइल चंदनिया और गैंगस्टर दुल्हिनिया नाम की भोजपुरी तथा प्रेम अमर है नाम की छत्तीसगढ़ी फिल्मो में अभिनय भी किया है । यही नही बतौर कोरियोग्राफर ग्लोरी ने सुपर स्टार पवन सिंह , अक्षरा सिंह , अंजना सिंह , अनारा गुप्ता , सीमा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू के गानो को भी कोरियोग्राफ किया है । आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना , रिक्की गुप्ता और राम देवन की सहायक रह चुकी ग्लोरी ने भोजपुरी की तीन दर्जन से अधिक गानो में  अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है । अपने पहले अवार्ड से उत्साहित ग्लोरी इसका श्रेय फ़िल्म जगत के अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफर को देते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने अपने कैरियर को एक नया आयाम दिया ।

पूनम दुबे को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड

 मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे को कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवार्ड से नवाजा गया । उन्हें यह अवार्ड भाजपा सांसद और भोजपुरी के आइकॉन मनोज तिवारी के हाथों प्रदान किया गया ।साल 2017 में रिलीज हुई पूनम की फ़िल्म रंगीला में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए यह अवार्ड दिया गया । अवार्ड पाने के बाद पूनम ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ ही कि थी और अब उन्ही के हाथों अवार्ड पाने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है ।नेपाल में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही पूनम ने अवार्ड शो में परफॉर्म भी किया जिसे दर्शको ने काफी सराहा ।

Screen and Stage Bhojpuri Cine Award Kolkata

रंगारंग कार्यक्रम के बीच कोलकाता में सम्पन्न हुआ भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड , 

खेसारी लाल बेस्ट एक्टर , काजल राघवानी बेस्ट एक्ट्रेस, निरहुआ मोस्ट पॉपुलर एक्टर , आम्रपाली दुबे मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस , रवि किशन भोजपुरी रत्न । 

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में स्क्रीन एंड स्टेज द्वारा आयोजित भोजपुरी सिने अवार्ड लगभग सभी सितारों के रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ । समारोह में साल 2017 की फिल्मो और उनसे जुड़े कलाकारों और तकनीशियनों को भी सम्मानित किया गया । जाने माने निर्देशक मंजुल ठाकुर को उनकी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला ।  निर्माता अनंजय रघुराज की फ़िल्म मेहन्दी लगा के रखना को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला जबकि इसी फिल्म के लिए खेसारी लाल यादव को बेस्ट एक्टर , काजल राघवानी को बेस्ट एक्ट्रेस और निर्देशक रजनीश मिश्रा को बेस्ट डेब्युडेन्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट पॉपुलर एक्टर तो आम्रपाली दुबे को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया । मेगा स्टार रवि किशन को भोजपुरी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । प्रचारक उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड मिला जबकि बेस्ट विलेन का अवार्ड सुशील सिंह को उनकी फिल्म सिपाही के लिए मिला । इसी फिल्म के लिए मनोज टाईगर को बेस्ट कॉमेडियन के अवार्ड से नवाजा गया । अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ गायक का अवार्ड आलोक कुमार को तो भोजपुरी क्वीन कल्पना को सर्वश्रेष्ठ गायिका के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस का खिताब जहां निरहुआ एंटरटेनमेंट को दिया गया वहीं निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और आलोक कुमार को भोजपुरी जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।  आकाश सिंह यादव को बेस्ट डेब्युडेन्ट एक्टर तो काजल यादव को बेस्ट डेब्युडेन्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया । मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवार्ड से नवाजा गया ।
अवार्ड की सूची
बेस्ट फ़िल्म - मेंहदी लगाके रखना
बेस्ट  क्रिटिक फ़िल्म -निरहुआ हिंदुस्तानी 2
बेस्ट एक्टर - खेसारी लाल यादव ( फ़िल्म - मेंहदी लगाके रखना ) ,
बेस्ट पॉपुलर एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ( फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2)
बेस्ट एक्ट्रेस - काजल राघवानी ( फ़िल्म - मेंहदी लगाके रखना)
बेस्ट पापुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ( फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2)
बेस्ट डायरेक्टर -मंजुल ठाकुर, ( फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2)
बेस्ट पॉपुलर डायरेक्टर - राजकुमार पांडे
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर -रजनीश मिश्रा ( फ़िल्म मेंहदी लगाके रखना)
बेस्ट विलेन सुशील सिंह ( फ़िल्म सिपाही)
बेस्ट एक्टर इन निगेटिव कॉमिक शेड संजय पांडे (  निरहुआ हिंदुस्तानी 2)
पॉपुलर एक्टर इन नेगेटिव - अवधेश मिश्रा
बेस्ट स्टोरी - रजनीश मिश्रा ( मेहन्दी लगा के रखना )
बेस्ट स्क्रीनप्ले-  मंजुल ठाकुर , अरविंद तिवारी , गौतम सिन्हा ( निरहुआ हिंदुस्तानी 2)
बेस्ट डायलाग -  अरविंद तिवारी, गौतम सिन्हा
बेस्ट म्यूजिक - मधुकर आनंद
बेस्ट लिरिक्स - आजाद सिंह
पॉपुलर लिरिक्स राइटर - पवन पांडे
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर - आर आर प्रिन्स ( काशी अमरनाथ )
बेस्ट कोरियोग्राफर - राम देवन ,
बेस्ट आर्ट डायरेक्टर अंजनी तिवारी
बेस्ट फाइट मास्टर - अंडलीब पठान ( जिगर )
बेस्ट सिंगर फीमेल - कल्पना
बेस्ट सिंगर मेल - आलोक कुमार
बेस्ट एक्टर कॉमेडी  - मनोज टाईगर ( सिपाही )
बेस्ट कॉमेडी पापुलर - संतोष श्रीवास्तव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवधेश मिश्रा(  फ़िल्म मेहदी लगाके रखना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पूनम दुबे ( फ़िल्म रंगीला  )
डेब्यू एक्ट्रेस काजल यादव ( मोहब्बत )
बेस्ट डेब्यू एक्टर - आकाश सिंह यादव ( तेरे जैसा यार कहाँ )
बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर - विवेक रस्तोगी ( शहंशाह )
बेस्ट पी आर वो उदय भगत और रंजन सिन्हा
बेस्ट पी आर ओ उत्तर प्रदेश - पवन दुबे
बेस्ट डिजाइनर नरसू,
बेस्ट एनर्जेटिक एक्शन स्टार - यश कुमार ,
राइजिंग स्टार - आदित्य ओझा , निधि झा एवं स्मृति सिन्हा
बेस्ट आयटम डांसर - ग्लोरी मोहंता
बेस्ट मेकअप मैन - हितेश लिम्बाचिया ,
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जय तिलक ।
बेस्ट प्रोड्यूसर एंड डिस्ट्रीब्यूटर -अभय सिन्हा ।
इन अवार्ड के अलावा निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार , आलोक कुमार को भोजपुरी फ़िल्म जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया । अभिनेत्री अनारा गुप्ता को स्टाइलिश अभिनेत्री तो ऋतु सिंह को राइजिंग स्टार के अवार्ड से नवाजा गया ।

Friday, May 4, 2018

कोलकाता की जमीन पर उतरे भोजपुरिया सितारे

 भोजपुरी फ़िल्म जगत के अब तक के सबसे अधिक कलाकारों वाले अवार्ड शो में हिस्सा लेने भोजपुरिया कलाकार कोलकाता की जमीन पर उतर चुके हैं । शनिवार की रात कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हजारो दर्शको की मौजूदगी में भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों का लाइव परफॉर्मेंस होगा और विभिन्न श्रेणी में अवार्ड का वितरण होगा ।
अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी । दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा

Thursday, May 3, 2018

बिहार में दर्दनाक हादसा: दिल्ली जा रही बस में लगी आग, जिंदा जल गए 27 लोग

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी के  एनएच-28 पर कोटवा क्षेत्र में बंगरा के समीप मोगा होटल के पास अचानक पलट गई जिससे उसमें आग लग गई। बस में लगी आग से 27 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। बस का नंबर UP-75AT- 2312 है, जिसमें आग लगी है। इस दर्दनाक हादसे के एक घंटे के बाद फायरब्रिगेड की टीम पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश है।
बिहार के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने मोतिहारी बस हादसे में 27 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। घटना पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

जल्द रिलीज होगा बॉर्डर का ट्रेलर ,

 निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग समाप्त

 ईद पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फ़िल्म बॉर्डर का ट्रेलर जल्द ही लांच किया जाएगा । फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म की प्रतीक्षा कर रहे जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के फैंस को दी । प्रवेश लाल यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बॉर्डर का ट्रेलर लॉक हो गया है और जल्द ही निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यू ट्यूब चैनल पर इसे रिलीज कर दिया जाएगा । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट को दो फिल्मे बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग ढाई महीने तक लगातार चली और सेट पर ही ऑनलाइन एडिटिंग की व्यवस्था की गई थी । एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू ने फ़िल्म की समाप्ति के साथ ही एडिटिंग भी पूरी कर ली थी । उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

रंजिश में चेम्पियन रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन अब चेम्पियन तो बन ही गए हैं जल्द ही रंजिश में नजर आएंगे । रवि किशन ने अपने फेसबुक वाल पर दो फोटो डालकर इसकी जानकारी दी है । हाल ही में लखनऊ में सनकी दरोगा की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे रवि किशन जल्द ही चैंपियन की शूटिंग शुरू करेंगे । चैंपियन के निर्माता अनिल काबरा और मधुवेन्द्र राय है । रवि किशन के साथ मधुवेन्द्र राय  , भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही , दोनों ही फिल्मो के निर्देशक धीरज ठाकुर और रंजिश के निर्माता सतीश दुबे भी तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं । दोनों ही फिल्मो में रवि किशन के अपोजिट होंगी भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह । रवि किशन और अंजना सिंह ने हाल ही में सनकी दरोगा की शूटिंग पूरी की है । आपको बता दें कि रवि किशन इन दिनों फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है । सनकी दरोगा उनकी होम प्रोडक्शन की ही फ़िल्म है । इसके अलावा वे जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले परेम पोथी नाम की फ़िल्म का निर्माण करने वाले हैं जिनके निर्देशक हैं बबलू सोनी ।

खेसारी लाल यादव किस गाने पर और किसके साथ कर रहे हैं परफॉर्म ?

Tuesday, May 1, 2018

चैंपियन के सेट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह...

गणेश आचार्य के हाथों लॉन्च हुई जंगलम

चंदेल फ़िल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की विजन एंटरटेनमेंट पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म जंगलम की लॉन्चिंग मुम्बई में एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व निर्देशक गणेश आचार्य के हाथों सम्पन्न हुआ । निर्देशक प्रणव आर वत्स की इस फ़िल्म के निर्माता हैं अरविंद सिंह जबकि सह निर्मात्री हैं साक्षी शैल । लीक से हटकर बनने जा रही जंगलम के संगीतकार हैं विशाल मिश्रा , निट्ज़- सोनी और अयान अली जबकि लेखक हैं रिभु व धीरज । जंगलम के कार्यकारी निर्माता है प्रशांत झा व प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं संतोष शर्मा । मुम्बई के साथ साथ केरल के घने जंगलों में फिल्माई जाने वाली इस फ़िल्म के दृश्यों को कैमरे में कैद करेंगे जाने माने सिनेमेटोग्राफर सेतु श्रीराम । फ़िल्म के स्टाइलिश हैं सुमैय्या हसन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । गीतकार व निर्देशक  प्रणव आर वत्स ने बताया कि फ़िल्म एक थ्रिलर मूवी है जो क्लीन जंगल, ग्रीन जंगल के इर्द गिर्द भी घूमेगी । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं ही मैन ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजे जा चुके विनीत सिंह चंदेल , दिव्या अग्रवाल , राजन द्विवेदी , ईशा छाबरा  , आलिया खान और आर्य बब्बर । इनके अलावा फिल्म जगत के कुछ चर्चित चेहरे इस फ़िल्म में नजर आएंगे ।














Ho Gail ba pyar odhania wali se ... आम्रपाली दुबे के साथ पुराने अन्दाज़ ...

Bhojpuri Film Champion shooting starts, Anil Kabra Broke the coconut

खेसारी लाल को मुंबई में खाने को नहीं नहीं थे पैसे , इसने दिया था सहारा

खुल गया राज इस अभिनेता से शादी करना चाहती है आम्रपाली दुबे

Aamrpali dube Apeal for Bhojpuri Film Nachania

यू ट्यूब पर रिलीज नही होगी मेहन्दी लगा के रखना 2 ,

 निर्माता और म्यूजिक कंपनी का बड़ा फैसला

डिजिटल क्रांति के इस दौर में आजकल लोग कही बैठकर कभी भी कोई भी फ़िल्म अपने मोबाइल पर आसानी से देख लेते है , ऐसे में सबसे बड़ा खामियाजा फ़िल्म निर्माताओं को उठाना पड़ता है क्योंकि दर्शक सिनेमा घर की ओर रुख ना करके फ़िल्म के यू ट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं । भोजपुरी फ़िल्म जगत को इससे इन दिनों काफी नुकसान हुआ है । दर्शको का एक बड़ा वर्ग यू ट्यूब पर फ़िल्म रिलीज होते  ही उसे हाथों हाथ उठा लेता है और हर फिल्म यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाती है । सिनेमा घरों से दर्शको की इसी बेरुखी को ध्यान में रखते हुए और उन्हें फिर से सिनेमा घरों की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्माता अनंजय रघुराज और चर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने बड़ा फैसला लिया है । पटना से पाकिस्तान , मेहन्दी लगा के रखना , मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी साफ सुथरी और सुपर हिट फिल्म का निर्माण कर चुके अनंजय की मेहंदी लगा के रखना 2 इसी शुक्रवार रिलीज हुई है । मंजुल ठाकुर निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शको का भरपुर प्यार मिल रहा है । फ़िल्म के गीत संगीत की भी काफी तारीफ हो रही है । इस फ़िल्म का डिजिटल राइट एंटर 10 म्यूजिक ने खरीदा है । एंटर 10 म्यूजिक के मनीष सिंहल ने बताया कि ट्रेलर और गाने को डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है ऐसे में दर्शको को चाहिए कि वे बड़े पर्दे पर ही फ़िल्म का लुत्फ उठाये । उन्होंने कहा कि इसिलिये उन्होंने फैसला किया है कि फ़िल्म को यू ट्यूब पर फिलहाल रिलीज नही किया जाएगा । छह महीने बाद इसे रिलीज भी किया जाएगा तो पे एंड वॉच श्रेणी में रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि भोजपुरी की हर फिल्मे अगर इसी तरह रिलीज हो तो एक बार फिर से सिनेमा घर दर्शको से खचाखच भरे मिलेंगे ।
 गौरतलब है कि प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज की सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है, 
 ‘मेंहदी लगा के रखना– 2’ का निर्माण अनन्‍या क्राफ्ट एंड विजन द्वारा किया गया है जिसके प्रजेंटर हैं आदि शक्ति इंटरटेंमेंट और त्रिमूर्ति इंटरटेंमेंट मीडिया। फ़िल्म में  प्रदीप पांडे चिंटू, ऋचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी, ज्‍योति पांडे, सोनू पांडेय और अंजना सिंह आदि की मुख्य भूमिका है । फ़िल्म की कहानी और डायलॉग  अरविंद तिवारी ने लिखी है जबकि पटकथा अरविंद तिवारी,मंजूल ठाकुर और अनंजय रघुराज का है । संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं राजेश मिश्रा,प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह। फ़िल्म की सह निर्माता हैं कुमकुम फिल्‍म्स और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

शुरू हुई चैंपियन, Bhojpuri Film Champion shooting starts

 भोजपुरी फ़िल्म में इन दिनों अच्छी कहानियों पर फ़िल्म बनने की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में इंडिया ई कॉमर्स व जीविका फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म चैंपियन की शुरुआत कर दी गई है । मुम्बई के पुष्पा विला में निर्माता वितरक अनिल काबरा ने नारियल तोड़कर व निर्देशक धीरज ठाकुर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की । मुहूर्त पूजा के बाद फ़िल्म का पहला दृश्य अभिनेता राजकपूर शाही पर फिल्माया गया । इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए निर्माता अनिल काबरा व मधुवेन्द्र राय ने बताया चैंपियन एक बड़े कैनवास पर बन रही फिल्म है जिसमे मनोरंजन के सभी रंग मौजूद रहेंगे । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं । राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा  फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव । निर्माता अनिल काबरा और मधुवेन्द्र राय ने बताया कि मई में पूरी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी और दशहरा के आसपास फ़िल्म को रिलीज करने की योजना है।