भोजपुरी फ़िल्म जगत में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की तूती बोलती है वहीं उनकी दोनों कंपनियों ने भी उनके साथ साथ सफलता का परचम लहराया है । जी हां , कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड में निरहुआ और उनके भाई प्रवेश लाल यादव द्वारा संचालित कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट को बेस्ट प्रोडक्शन हाउस यानी कि बेस्ट फ़िल्म मेकर का अवार्ड मिला है । आपको बता दें कि 2007 में स्थापित हुई निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने चलनी के चालल दूल्हा से लेकर अभी तक कुल 11 फिल्मो का निर्माण किया है जिनमे 8 फिल्मो ने ना सिर्फ सफलता पाई है बल्कि हर फिल्मो को किसी न किसी अवार्ड समारोह में अवार्ड से भी नवाजा गया है । बाकी की तीन फिल्मे जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देगी जिनमे घूंघट में घोटाला , बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । उल्लेखनीय है कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अलावा निरहुआ की एक म्यूजिक कंपनी भी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नाम की इस कंपनी के नाम भी कई उपलब्धि शामिल है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यू ट्यूब पर सर्वाधिक व्यू वाली 5 फिल्मो में 3 फिल्मे इसी कंपनी की है जिनमे सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला 2 भी शामिल है जिसका व्यू 5 करोड़ क्रोस कर चुका है जबकि इसी कंपनी की दूसरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी भी 5 करोड़ के व्यू के करीब है । यू ट्यूब ने हाल ही में इस म्यूजिक कंपनी को सिल्वर बटन प्रदान किया है । दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रवेश लाल ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि वे दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरे उतरे । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट की बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है ।
No comments:
Post a Comment